राज पिछले जन्म का सीरियल जो दूरदर्शन पर आ रहा था, और कुछ ही दिन पहले समाप्त हुआ है, इस सीरियल पर इस बात में ना पड़ कर कि यह सच है कि नहीं,मुझे यह बहुत अच्छा लगा बहुत से लोग इस राज पिछले जन्म के सीरियल के माध्यम से,जिसमे डाक्टर तृप्ति जैन लोगों को,रिसेशन के माध्यम से पूर्व जन्म में ले जातीं थीं लाभान्वित हुए, और इस प्रक्रिया में से बहुत से लोगों के डर, उनके अपने बारे में संदेहों का निवारण हो गया है |
यह सीरियल में दूरदर्शन पर यदा,कदा देखा करता था, और सोचा करता था कि जो भी लोग इस प्रक्रिया से गुजरे हैं,उनका अनुसरण भी होना चाहिए,कि उनको वास्तव में लाभ हुआ कि नहीं, इस सीरियल पर बहुत से विवाद उठे थे, इतने वर्षों तक आत्मा कहाँ रहीं ?, किसी ने यह नहीं बताया कि वोह पुर्ब जन्म में जानवर था या थी ? इस सीरियल में बहुत सी जानी,मानी हस्तियाँ और साधारण लोग आये थे, और उन सबको अपनी,अपनी समस्यों का समाधान मिल गया था, बहुतों का डर निकल गया था,वोह लोग जो भी समस्याओं को लेकर आये थे,वोह समस्याएं जिन के बारें में वोह लोग जानना चाहते थे,जिस का उत्तर उनको नहीं कहीं भी मिल पता था,वोह उत्तर इन लोगों को मिल गया था |
किसी को छुरी से डर लगता था, किसी को पानी से डर लगता था और भी अनेकों प्रकार के डर, कोई जानना चाहती थी उसके सम्बन्ध अपने पिता से इतने मधुर क्यों नहीं, या किसी को पीठ में दर्द होता था,वोह दर्द जो कहीं और ठीक नहीं हो पाया वोह ठीक हो गया,किसी को पानी से डर और किसी को भीर से डर,किसी को उचाई से डर सब निकल गयें |
में इस सीरियल को देख कर सोचता था,इन लोगों का अनुसरण होगा कि नहीं, आखिरकार वोह दिन आ ही गया,इन लोगों ने यह बताया कि उन लोगों की समस्याएँ दूर हो गयीं थी, इन लोगों ने यह भी बताया था कि इन लोगों को कोई भी स्क्रिप्ट नहीं दी गयी थी, सब कुछ स्वाभाविक था, इस विवाद में ना पड़ कर कि यह ढकोसला है,या हकीकत, अगर इस प्रक्रिया से लोग लाभान्वित होतें हैं,तो यह बहुत अच्छी प्रक्रिया है |
हम सिक्के के दो पहलु में से अच्छा पहलु क्यों नहीं देखें ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें