शुक्रवार, सितंबर 04, 2009

आइये अपने शिक्षको को नमन करें

कल ५ सितम्बर शिक्षक दिवस है , जैसा की सर्वविदित है, यह दिन हम अपने विश्वविख्यातशिक्षक पूर्ब राष्ट्रपती राधाकृष्णन के कारण मनाया जाता है, जो कि एक शिक्षक थे, आइये अपने पूर्ब राष्ट्रपती के साथ उन शिक्षको को नमन करें, जिनोहोने हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश उत्पन्न किए है, जिन्होने देश के कर्णधार, जैसे इंजिनियर, डॉक्टर,वकील,जज इत्यादी बनाने में हमारी सहायता की और हम इस काबिल हुए की कुछ बन पाए,इन्होने ही हमे वर्णमाला, अक्षरों और संख्या का ज्ञान दिया,जैसे जैसे हम अगली सीडिया चडते गये यही लोग हमें और निस्वार्थ भावः से परिष्कृत करते गये, और हम लोग कुछ बन पाए, और आज भी यह लोग अनवरत ज्ञान का उजाला फेला रहे है, और दिनों जैसे वैलेंटाइन डे,फ्रेंडशिप डे, मदर डे,फादर डे इत्यादि की तरह इस दिन को मनाये और इन शिक्षको को नमन करें।

3 टिप्‍पणियां:

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत ही गंभीर मुद्दा उठाया है आप नें। हम आखिर उसे कैसे भुल जाते है जो हमे अच्छे और बुरे का मार्ग दिखाता है।

विजय प्रकाश सिंह ने कहा…

आप ने एक सही विषय उठाया है । मैने भी अपने एक गुरू को पूरी शिद्दत से याद किया है, अवश्य पढ़ें और टिप्पडी भी दें ।

http://mireechikaa.blogspot.com

Udan Tashtari ने कहा…

सही विषय. शिक्षको को नमन.