मैंने कहा अपनी कविता के साथ हूँ
तमतमा के बोली पत्नी यह कविता कौन है ?
उत्तर था मेरा यह तो मेरी रचना है |
अब वोह बोली अभी तो कविता के साथ थे ||
यह रचना कहाँ से आ गयी |
में बोला अरे में प्रगति की ओर जा रहा हूँ |
फिर तो वोह बोली अभी तो कविता,रचना कर रहे थे?
क्या इनसे मन नहीं भरा जो चल दिए प्रगति की ओर ||
अब मेरा उत्तर था अरे में काव्य की बात कर रहा हूँ |
गुस्से में तो थीं ही श्रीमती जी काव्य को काव्या सुना |
बोली फूटी किस्मत मेरी अब यह काव्या कहाँ से आ गयी ||
जब मैंने अंग्रेजी में कहा पोइट्री तो श्रीमती शांत हुईं|
-----------------------------------------------------------------------------
6 टिप्पणियां:
चलिए अंग्रेजी की पोएट्री से शांत तो हो गयी .. बढिया लिखा है !!
शानदार पोस्ट
आपकी श्रीमती जी है नहीं पूरा देश परेशां है..........
एकता, सीमा-रेखा के विवाद से.
वार्ता करनी है शांति की
जरूरत है अच्छी भावना की.
पता नहीं कब सपना सच होगा?
=========================
बढ़िया है.....बधाई
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
अंग्रेजी गजब है। पोएट्री को पोएट्री ही समझी.....बाकी सब ठीक है।
jnaab mzaa aa gyaa mhilaaon ke naam se aap hi nhin sbhi preshaan hen aap to kevl mhilaaon ke naamon e hi prehaan hen yhaan to hm mhilaa se preshaan he bhut khub prstutui he bdhaayi ho . akhtar khan akela kota rajsthan
titanium magnetic for your home
This is a rechargeable and rechargeable 3-in-1 battery pack that works with many titanium ring items. titanium bicycle There is a galaxy watch 3 titanium full-length, titanium cross necklace portable columbia titanium and rechargeable charger for the Rating: 4.7 · 2 reviews
एक टिप्पणी भेजें