आज २३ जुलाई २००९ है, और आज से दो दिन बाद यानि की २५ जुलाई को मेरी पत्नी का है जनम दिन, परन्तु यह नहीं बताऊंगा का कौन सा है उसका जनमदिन, इस वर्ष का उसका जनमदिन विशेष है, आसमान मैं बादल छाए हुए हैं, लगता है मेरी पत्नी के जन्मदिन से दो दिन पहले ही वर्षा ने उसके जन्मदिन की त्यारी कर ली है, यह तो नहीं मालुम २५ जुलाई को वर्षा होगी की नही, बादल के घिरने की आंख मिचोली तो चल रही है, सयोंग की बात है कल हरियाली तीज भी है, अब पहेले जैसे सावन की झड़ी तो नहीं लगती, और आसमान के शितिज मैं उगने वाला कहाँ चला गया वोह इन्द्रधनुष, और इस साल तो बहुत बार वर्षा के बारे मैं मौसम व्हिवाग भी सही जानकारी नही दे पा रहा, वर्षा की आंख मिचोली तो चलही रही है।
परन्तु इस वर्ष उसके जन्मदिन की विशेष बात है, इस साल हमारे घर मैं हमारी नातिन का आना,जिसके कारण मुझे याद आ रहा है, वोह पुराना गाना "मेरे घर आई एक नन्ही परी", और आज से तीन साल पहले आया था मेरा नाती, आज हमारी बेटी, और उसके दोनों बच्चे आज हमारे घर पर हैं, इस बार मेरा मन खुश हो कर के कह रहा है, " लगी सावन की झड़ी है, पता नहीं यह झड़ी २५ जुलाई को लगती है की नही, परन्तु नाचे मन मयूर मेरा।
18 टिप्पणियां:
भाभी जी के जन्मदिन पर पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाइयाँ।
Dinesh ji dhanywad meri aur mere pariwar ki or se.
भाई इस महत्व पूर्ण दिवस पर आप उन्हे अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाइये . मेरी बधाइयाँ
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !!
dhnaywad sharad kokas ji
dhanywad sangeeta ji
आपको आपकी पत्नी के जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आप के ब्लॉग के माध्यम से.
हमारी ऐसी ही शुभकामनाएं अपनी पत्नी तक यानि कि भाभी जी तक भी पहुंचा दीजियेगा........
dhnaywad mumukshh ji
हम तो लेट हो गए हैं, आपके जश्न में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन आपकी ख़ुशी में हम ह्रदय से शामिल हैं, अपनी मेहरारू को हमारी भी बधाई दीजियेगा...
हतप्रद हूँ ....हैरान हूँ .....यह जान कर कि कोई पत्नी का जन्म दिन मना रहा है .....???
ऐसा बहुत काम होता है ....
नमन है आपको...!!
आपकी पत्नी को जन्मदिन की ढेरों शुबकामनाएं ...!!!
Waah...dil khush kar diya aapne...patnee ke saath,aap bhee badhayee sweekar karen!
Http://lalitlelk.blogspot.com
is blogpe post daalee hai..zaroor padhen..
http://shamasansmaran.blogspot.com
http://kavitasbyshama.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com
dhanywad ada ji,let ho gaye to koi bat nahin,par apney shubhkamna to di.
harkirat ji yehi to choti choti khushiya hoti hai,jissey pariwar khush rehta hai,hum dono ki traf se apko dhaynwad.
shama ji apko hum dono ki or se bahut bhaut dhanyawad.
DERI SE SAHI PAR HAMAARI BHI BADHAAI........AUR HARKIRAT JI .....BAHOOT SE LOG HAIN JOAISAA KARTE HAIN.....
dhyanwad digambar ji
ham to aapke blog par phli bar aaye hai ,fir bhi der se hi shi badhai .
dhanywad shobna ji
एक टिप्पणी भेजें